जयपुर

जैसलमेर में 4 दिवसीय मरु महोत्सव, रोमांचक स्पर्धाओं ने जमाया रंग

जयपुर। जैसलमेर जिले में चल रहे विख्यात 4 दिवसीय मरु महोत्सव का तीसरा दिन शुक्रवार को डेडानसर स्टेडियम में रेगिस्तान के जहाज ऊंटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा। इस दौरान ऊंट श्रृंगार, कैमल पोलो, कैमल टेटू शो, शान-ए- मरुधरा आदि ने खासा रंग जमाया वहीं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति, महिलाओं के बीच रस्साकशी, कबड्डी एवं पनिहारी मटका दौड़ के कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे।

तीसरे दिन के आयोजनों की शुरूआत ऊंट श्रृंगार (कैमल डेकोरेशन शो) से हुई। इसमें सजे-धजे ऊंटों के साथ ऊंट मालिकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहे ऊ ंटों के मालिकों को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई तथा शिक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में कुंवरसिंह राठौड़ का ऊंट प्रथम रहा जबकि शंकराराम का ऊंट द्वितीय तथा मीरे राम का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा।

इस अवसर पर विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह सहित जन प्रतिनिधिगण, आर्मी, वायुसेना एवं बीएसएफ, प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय जिलाधिकारी तथा बड़ी संख्या में सैलानियों एवं स्थानीय निवासियों ने लुत्फ उठाया। जैसलमेर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से सभी अतिथियों का साफा बंधवाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। आर्मी बैण्ड का शानदार प्रदर्शन सभी को मंत्र मुग्ध कर गया।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में बदमाश बेखौफ (fearless)घूम कर गोलियाँ चला रहे हैं

admin

नगरीय विकास मंत्री ने किया हैरिटेज सिटी के विशेष लोगो, पट्टे के प्रारूप, आवेदन पत्र, हैरिटेज रूप में तैयार पत्रावली का विमोचन

admin

कन्नड़ भाषी (Kannada speaking) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश एमएन (Dinesh MN) ने दिया हिंदी और संस्कृत (Hindi and Sanskrit) में भाषण (speech) और कहा, भारत को बचाना है तो संस्कृत को बचाना होगा

admin