जयपुरपर्यटन

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल से होंगे शुरू, जयपुर से पहला जत्था 22 जून को रवाना होगा2

अमरनाथ यात्रा इस साल कोरोना गाइड लाइन के अनुसार होने जा रही है और इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल से होंगे। तीर्थयात्रियों का पंजीकरण पीएनबी, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक में 28 मार्च से शुरू होने जा रहा है। यह यात्रा 22 अगस्त, रक्षा बंधन को पूरी होगी। दिशानिर्देशों में स्पष्ट है कि 13 साल से कम और 70 साल से अधिक के लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे। यात्रियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व कोरोना रिपोर्ट तथा वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट देना होगा। इसके बिना यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

कोविड-19 की जांच रिपोर्ट जरूरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था 22 जून को रवाना होगा। जयपुर से यात्रा ले जाने वाले गोयल परिवार के राजकुमार गोयल ने बताया सभी यात्रियों से कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट ली जाएगी। 60 साल अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन जरूरी होगा। कोई व्यक्ति टीका नहीं लगा पाया होगा तो वैक्सीनेशन की व्यवस्था हम करेंगे। इधर, अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनकी ओर से फिलहाल यात्रा बस ले जाने का निर्णय नहीं किया गया है। भोले की फौज सेवा समिति के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल का कहना है कि जत्था 4 जुलाई को जयपुर से रवाना होगा।

Related posts

गोविंद देव मंदिर में नहीं होगा मंगला और शयन झांकियों का दर्शन

admin

डोटासरा (Dotasara) का वीडियो वायरल (video viral), मैं अब 2-5 दिन का मेहमान, प्रदेश कांग्रेस संगठन (Pradesh Congress Organization) और सरकार में फेरबदल की कवायद तेज

admin

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में एसीबी की अहम भूमिकाः गहलोत

admin