जयपुर

जयपुर के स्वास्थ्य भवन में रविवार से शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क’

प्रदेश में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जाएगी।

हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है। हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे (राउण्ड दी क्लॉक) तीन पारियों में किया जाएगा।

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाकर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

Related posts

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

बीलवा कोविड सेंटर में 2 दिनों से मरीजों की परेशानी बने पाटागोह (Monitor Lizard) का रेस्क्यू

admin

मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण 8 सितम्बर को

admin