जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर राज्यों को ऑक्सीजन, दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुओं के वितरण का आग्रह किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कि सभी राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुओं के वितरण किया जाये।

गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा है, “मैं केन्द्र सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सभी राज्यों को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन, दवाइयों एवं अन्य सभी जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जाना ही उचित रहेगा। अन्यथा सभी राज्यों की शिकायत बनी रहेगी एवं यह हाहाकार की स्थिति कभी खत्म नहीं होगी। राजस्थान एक बड़ा प्रदेश है। यहां संक्रमितों की संख्या के आधार पर ऑक्सीजन एवं दवाइयों का आवंटन अत्यन्त जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि इस विषय में भारत सरकार यथाशीघ्र फैसला लेगी।”

गहलोत ने यह भी कहा कि  कोविड-19 से भारत में बड़ी भयावह स्थिति बनी हुई है। मौजूदा हालात में लगता है कि जब तक अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक इस संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सकेगा। मौजूदा हालात को देखकर नहीं लगता कि भारत में इतनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द भारत की अधिकतम जनसंख्या को वैक्सीन लगाने का प्रबंध करना चाहिए। चाहे इसके लिए विदेशों से वैक्सीन मंगवाई जाए या फिर भारत में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए एवम अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर कोरोना पर काबू पाया जा सके।

Related posts

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग अब मंच उपलब्ध करवाकर व्यापारियों से संवाद करेगा

Clearnews

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में काम बंद राजनीति (politics) शुरू, महापौर (mayor) के कमरे में आयुक्त (commissioner) के साथ हाथापाई-गालीगलौच, कहीं महापौर को फिर बैकफुट में नहीं आना पड़ जाए

admin