जयपुरताज़ा समाचार

एक दिन में 718 टन ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की जा रही है और इस कमी को पाटने के लिए रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचा रहा है। शनिवार, 8 मई को ऑक्सीजन एक्सप्रेस 41 टैंकरों एक दिन की सर्वाधिक 718 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ट्रेन रवाना हुईं। एक दिन में सर्वाधिक मात्रा में ऑक्सीजन ढुलाई के कारण का रेलवे ने रिकॉर्ड बनाया है।  

देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की भारी कमी

केन्द्र सरकार ने पहले ही उद्योगों को सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन को मेडिकल इस्तेमाल के लिए परिवर्तित कर दिया था। देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी से कई मौतों की रिपोर्ट मिली हैं। देश के शहरों और कस्बों में मांग में अचानक उछाल के कारण ऑक्सीजन सप्लाई की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

.सर्वाधिक 222 टन ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को

उल्लेखनीय है कि रेलवे के अनुसार 19 अप्रैल से देश भर के राज्यों में 2,960 टन मेडिकल ऑक्सीजन 185 टैंकरो में पहुंचाई गई है। इसके लिए 47 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चल चुकी हैं. रेलवे ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के तेजी से आवागमन के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है। शनिवार को चलाई गयी ऑक्सीजन एक्सप्रेस जो सबसे बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की ढुलाई कर रही है, इसमें सबसे ज्यादा 222 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश को मिलेगी और हरियाणा को 180 टन ऑक्सीजन मिलेगी।

Related posts

एचपीसीएल (HPCL) के अधिकारी एसीबी (ACB) के टार्गेट पर, डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) और दलाल 2 लाख की रिश्वत (bribe) के साथ गिरफ्तार, एक साथ 6 स्थानों पर कार्रवाई

admin

आर्मी कमांडर कप पोलो टूर्नामेंटः खेल मंत्री Ashok Chandana(अशोक चांदना) के आक्रामक खेल से अचीवर्स ऑन ने केवलरी ब्लैक को 15-2 से रौंदा

admin

राज.सरकार (Raj government) के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष (State President) डोटासरा (Dotasara) ने कहा, कार्यकर्ताओं की खाली झोली (empty bag) जल्द भरी (filled) जाएगी

admin