जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के रेंजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स (Resident and intern doctors) हड़ताल समाप्त, अधिकतर मांगों पर बनी सहमति

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय आवास पर शुक्रवार, 21 मई को देर शाम जयपुर के रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने मुलाकात की और उनकी मांगों पर हुई सहमति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने कोविड महामारी के दौर में पूर्ण लगन और निष्ठा से मरीजों की सेवा के लिए अपना संकल्प भी व्यक्त किया।  

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया एवं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव व जनस्वास्थ्य निदेशक ने रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकांश मांगों पर सहमति के बाद रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर हुई सहमति पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लिए सांस्कृतिक विरासत को माध्यम बनाएंः राज्यपाल कलराज मिश्र

admin

4 राज्यों में से असम में भाजपा, प.बंगाल में टीएमसी, केरल में एलडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके और पुड्डुचेरी में राजग की बन रही है सरकार, प्रतिष्ठित नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1736 वोटों से हारीं, प.बंगाल में भाजपा कार्यालयों पर किया गया हमला, की गई आगजनी

admin

निगम बोर्ड बनने की तैयारी, एक साल तक क्या करते रहे अधिकारी?

admin