जयपुरताज़ा समाचार

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता (Congress Leader) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) भाजपा में शामिल

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के करीबियों से एक रहे जितिन प्रसाद भी अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मंत्री पीयूष गोयल ने सदस्यता दिलाई। यद्यपि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अभी देर है किंतु भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता को अपने बेड़े में शामिल करके यह जता दिया है कि उसने अभी से इस चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समझा जा रहा है कि जितिन प्रसाद के पार्टी में शामिल किये जाने से उत्तर प्रदेश में भाजपा ने ब्राह्मण वोटों का गणित अपने पक्ष मे करने का प्रयास किया है।

उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव और इसे और ज्यादा सजीव बनाने के लिए पत्र लिखा था। यूपी में इसको लेकर कुछ नेताओं ने विरोध भी किया था। बीते काफी समय से जितिन प्रसाद ब्राह्मणों के हक में आवाज उठा रहे हैं। हालांकि, प्रदेश नेतृत्व से उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा था। यही वजह थी कि जब जितिन ने ब्रह्म चेतना संवाद कार्यक्रम की घोषणा की तो पार्टी ने इससे किनारा कर लिया। कई नेताओं ने यहां तक कह डाला कि वह उनका अपना निजी मसला है, इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

Related posts

कांग्रेस ने बागी विधायकों की घर वापसी के लिए चला दांव

admin

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin

नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में 3 से 5 नवम्बर तक रहेगा सूखा दिवस

Clearnews