जयपुर

राज्य परिवहन प्राधिकरण (state transport authority) का सांख्यिकी अधिकारी (statistics officer) 15 हजार की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार

मुख्यालय के निर्देशों पर एसीबी (ACB) की कोटा इकाई ने सोमवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए राज्य परिवहन प्राधिकरण (state transport Authority) के सांख्यिकी अधिकारी (statistics officer) सत्यनारायण रावत को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि कोई इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी ट्यूर एवं ट्रेवल फर्म का बाइक रेंटल सर्विस प्रमाण पत्र बनाने की एवज में सांख्यिकी अधिकारी सत्यनारायण रावत 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा व पुलिस निरीक्षक अजीत बगड़ोलिया की टीम ने जयपुर के जगतपुरा स्थित महादेव नगर स्थित मकान पर रावत को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Related posts

गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित सिंह के घर पर चला बुलडोजर

Clearnews

सीएम गहलोत का तोहफा, जयपुर में तीज मेले पर आधे दिन की होगी छुट्टी

Clearnews

घर-घर में औषधीय पौधों (medicinal plants)को उगाने में सहयोगी बनें बच्चे (children) और अभिभावक (parents)

admin