जयपुर

सीएम गहलोत का तोहफा, जयपुर में तीज मेले पर आधे दिन की होगी छुट्टी

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर की जनता को एक बड़ी तीज का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने तीज मेले पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। मतलब 19 अगस्त को तीज पर आधे दिन की छुट्टी होगी। इस अवसर पर गहलोत सरकार लोक कलाकारों को लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड देकर सम्मान करेगी। इस प्रस्ताव को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी प्रदान की है। आगामी तीज के त्योहार (19 अगस्त) को जयपुर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। इस दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में तीज के पहले दिन दोपहर लंच टाइम से अवकाश रहेगा। इस बार 19 अगस्त को तीज मेले और 20 अगस्त को बूढ़ी तीज मेले का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से जयपुर शहर में कार्यरत राजकीय अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इस मेले में शामिल हो सकेंगे।
लोक कलाकार को मिलेगा प्रोत्साहन कार्ड
राजस्थान प्रदेश में लोक कलाओं के संरक्षण और लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के अंतर्गत लोक कलाकारों को लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साल 2023-24 के बजट में सीएम गहलोत ने ये योजना लागू करने की घोषणा की थी।
पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी सरकार
इस योजना में लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिवस राजकीय उत्सवों, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और शिक्षण संस्थानों में कला प्रदर्शन के अवसर प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, योजना के अंतर्गत लोक कलाकारों को उनकी कला से संबंधित यंत्र-उपकरण क्रय करने के लिए पांच हजार रुपए राशि की एकबारीय आर्थिक सहायता देय है।

Related posts

राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

admin

1976 में इंदिरा गांधी के कारण जिन पटवा हवेलियों को संरक्षित किया गया, कांग्रेस सरकार में उन्हीं हवेलियों की सूरत बिगाड़ने में जुटा पुरातत्व विभाग

admin

गहलोत ने केंद्रीय बजट को बताया राजस्थान के लिए निराशाजनक

admin