जयपुर

आरएएस परीक्षा-2018 (RAS Exam-2018) : अधिक अंक दिलाने में 20 लाख रुपये लेनदेन मामले में राजकीय विद्यालय का प्रिंसिपल (Principal) और दो दलाल (Two Brokers) एसीबी (ACB)के गिरफ्त में

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जोधपुर शहर इकाई ने बाड़मेर के कल्याणपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनावड़ा पंचायत समिति बायतु के एक प्राचार्य (Principal) जोगाराम सारण और दो अन्य व्यक्तियों को आकस्मिक चैकिंग करते हुए 20 लाख रुपये की नगदी के साथ पकड़ा है। ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बोलेरो कार से आरएएस परीक्षा-2018 की परी क्षा (Principal) में उत्तीर्ण एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार में अधिक अंक दिलाने के परितोष में भारी धनराशि का लेनदेन करने जा रहे हैं।

एसीबी जोधपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन कर कल्याणपुर जिला बाड़मेर पर आकस्मिक बैंकिंग करते हुये जोगाराम निवासी भूरटिया जिला बाड़मेर, ठाकराराम निवासी बाड़मेर हाल संचालक मदर टेरेसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल रीको बाड़मेर व किशनाराम जाट निवासी बासनी तम्बोलिया जोधपुर को 20 लाख रुपए की नगदी के साथ पकड़ा।

आरोपितों से एसीबी टीम द्वारा गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में रिश्वत राशि की मांग किशनाराम (दलाल) द्वारा ठाकराराम से उसके निकट परिजन को साक्षात्कार में अधिक अंक देने के लिये, जोगाराम प्रिंसिपल के मार्फत की जा रही थी। जोगाराम राजकीय सेवा में है तथा दोनों अन्य निजी कार्य करने वाले व्यक्ति हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य या कर्मचारी की कोई भूमिका होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Related posts

जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) से हुई 9 व्यक्तियों में ओमीक्रोन वायरस (Omicron virus) मिलने की पुष्टि, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर संपर्क में आए व्यक्तियों को किया आइसोलेट

admin

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (World Heritage City) में पट्टे देने में (leasing) यूनेस्को (UNESCO)गाइडलाइन का रखें ध्यान, नहीं हो हैरिटेज से छेड़छाड़ : सन्धू

admin

चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में गहलोत ने कहा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान बन रहा मॉडल स्टेट

admin