जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के राज्यपाल ( Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को ‘घुश्मेश्वर गाथा’ पुस्तक की पहली प्रति भेंट

राजस्थान के राज्यपाल ( Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को शुक्रवार, 30 जुलाई को राजभवन में  शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष नवल जैन और महामंत्री हरीश पाराशर  ने  ‘घुश्मेश्वर  गाथा’  की प्रथम प्रति भेंट की।

शिवाड़ समाज जयपुर  द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार  हरीश पाराशर ने बताया कि ‘घुश्मेश्वर गाथा’   में भगवान शंकर के बारहवें ज्योर्तिलिंग के रूप में मान्यता रखने वाले  ‘सवाई माधोपुर जिले में शिवाड़ स्थित पावन तीर्थ स्थल घुश्मेश्वर महादेव की प्राचीनता, यहां मिले असंख्य शिवलिंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि पुस्तक में शिवाड़ के पौराणिक, ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ही यहां से जुड़ी अलौकिक घटनाओं और आस-पास के दर्शनीय स्थानों पर विशद जानकारी दी गयी है। धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की इस पुस्तक में  घुश्मेश्वर मंदिर में राजाओं के दौर में बनाए अन्य मंदिरों, तालाबों, कुएं – बावड़ियों और इतिहास से जुड़े अनछुए पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस पुस्तक में हैं। शिवाड़ समाज के अध्यक्ष ने राज्यपाल से सावन माह में शिवाड़ के लिए आमंत्रित भी किया।

Related posts

कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्नी और 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या करने के बाद खुद को लगाई फांसी

admin

Rajasthan: राष्‍ट्रपति यात्रा विधान सभा अध्‍यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया

Clearnews

राजस्थान में चिकित्सा विभाग ने एक माह में किया 1.24 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन

admin