जयपुरताज़ा समाचार

धारीवाल का लक्ष्मणगढ़ में आरयूआईडीपी योजना (Ruidp projects works) के कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण, ठेकेदार पर जुर्माना (Penalty) लगाने व जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने शुक्रवार, 30 जुलाई को  सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में शहर की जलापूर्ति परियोजना (Ruidp projects works) के विभागीय कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण कर योजना की क्रियान्विति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा धारीवाल ने ठेकेदार पर जुर्माना (Penalty) लगाने व जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।

स्वायत शासन मंत्री धारीवाल ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में पेयजल उपलब्ध कराने व पानी निकासी की समस्या के समाधान के लिए विभाग ने जलापूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये व पानी निकासी के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किये थे।  उन्होंने बताया कि मार्च  2022 तक योजना के पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शहर में 24 घंटे जल आपूर्ति के लिए शहर को 8 जोन एवं 14 डीएमए में बांटा जाकर आरयूआईडीपी परियोजना के चतुर्थ चरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक पेयजल लाइन कार्य 37.95 प्रतिशत, अन्य कार्य 23 प्रतिशत तक हुए है। 57.04 प्रतिशत पेयजल लाइन डाली जा चुकी है तथा 2181 हाउस सर्विस कनेक्शन दिये जा चुके है। उन्होंने बताया कि योजना पूर्ण होने पर लक्ष्मणगढ़ शहर को 135 एलपीसीडी जल आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध हो सकेगी। 

स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने इस अवसर पर कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने व कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्यालय परिसर में नीम का पौधारोपण भी किया। 

इस दौरान आरयूआईडीपी परियोजना निदेशक श्री कुमार पाल गौतम, सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी डॉ.कुलराज मीणा, पुलिस उपअधीक्षक श्रवण झोरड़, नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित जलदाय विभाग के अधिकारी भी साथ थे।

Related posts

जयपुर नगर निगम ग्रेटर का 821.60 करोड़ रुपए का पहला बजट पेश

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में संचालन समितियों की घोषणा

admin

राजस्थान नगरपालिका सेवा नियमों (Service Rules) में नियुक्तियों (appointments) को लेकर संशोधन (Amendment)

admin