दिल्ली के नांगल गांव में रेप की शिकार(Rape Victim) हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार की फोटो ( Family Members) सोशल मीडिया पर लगाने के मामले में भाजपा ने गुरुवार को जयपुर (Jaipur) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ परिवाद दिया है।
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने अशोक नगर थाना में यह परिवाद दिया। मामले को लेकर गोठवाल समर्थकों के साथ अंबेडकर सर्किल से पैदल रवाना हुए। हाथों में तख्तियां लिए कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अशोक नगर थाना पहुंचे।
यहां थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने परिवाद लेने से इंकार कर दिया। जिस पर गोठवाल और भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। काफी जद्दोजहद के बाद थानाधिकारी ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद लिया।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने दिल्ली के नांगल गांव में रेप की शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार के साथ मुलाकात की और इसके बाद मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस बात-बात पर लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देती है। उसके आला नेता राहुल गांधी ने कानून का मखौल बनाया है। उनमें परिपक्वता की कमी है। दिखावे की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने लोकप्रियता प्राप्त करने के प्रयास में यह भी नहीं देखा कि वह पीडि़ता और उसके परिवार के साथ अन्याय कर रही है और उनके कानूनी अधिकारों का हनन किया जा रहा है।