जयपुरनगर निगम

नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त रुक्मणि रियार ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन लिया व्यवस्था का जायजा

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियार ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन सुबह 8 बजे से सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
-सांगानेर जोन के विभिन्न स्थानों का दौरा कर जानी सफाई की हकीकत
-स्थानीय निवासियों से भी संवाद कर लिया फीडबैक
-करीब दो घंटे तक आयुक्त ने लिया सांगानेर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा
-फील्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के दिए निर्देश

आयुक्त रुक्मणि ने सांगानेर फ्लाईओवर से दौरा शुरू किया इसके बाद नामदेव काॅलोनी, नगर निगम रोड़, सांगानेर मैन मार्केट, मालपुरा गेट, अनाज मण्डी, फव्वारा सर्किल, वार्ड नं. 89 महावीर नगर समेत विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
आयुक्त रुक्मणि ने सफाई व्यवस्था का बड़ा ही सूक्ष्म निरीक्षण किया वे गाड़ी से उतरकर गली-मोहल्लों में गई और वहां की सफाई व्यवस्था देखी। स्थानीय निवासियों से संवाद कर फीडबैक लिया इसके बाद हूपर चालक से भी उन्होंने बात की। रूक्मणी रियार ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिये कि फील्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर काम करें। उन्होंने टूटे हुये नालों पर फैरो कवर लगवाने के निर्देश दिये इसके साथ ही रोड़ साईड पर पड़े मलबे-कचरे पर नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल साफ करने के निर्देश दिये। प्रभावी सफाई व्यवस्था कायम रखने एवं प्रभावी माॅनिटरिंग हेतु सभी जोन उपायुक्तों, अधिषाषी अभियंताओं को निर्देश दिए कि प्रातः 8.00 बजे से 10.00 बजे तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाये। निरीक्षण के दौरान मौके पर सीवर मैन हाॅल, साफ-सफाई से संबंधित षिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करवाया जावें।
उन्होंने महावीर नगर वार्ड नं. 89 के निवासियों द्वारा कचरा डिपो पर किये गये नवाचार को भी सराहा। स्थानीय निवासियों ने कचरा डिपो पर चेतावनी भी लगा रखी है इसके साथ ही स्वयं भी कचरा डालने वालों पर निगरानी रखते है। आयुक्त ने नामदेव काॅलोनी के स्थानीय निवासियों से भी संवाद किया तथा जब निवासियों ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की तो उन्होंने हूपर चालक को निर्देश दिये कि डोर-टू-डोर कचरे की गाड़ी को रोककर कचरा उठाना है। इसके साथ ही उपायुक्त स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि सभी गाड़ियों का टाइम फिक्स हो। इसके साथ ही कचरा डिपो से कचरा उठाने के बाद उस जगह की फिनिशिंग की जाये। वार्ड नं. 93 की हाजरीगाह पर हाजरी रजिस्टर को चैक किया।
उन्होंने स्ट्रीट वेन्डर्स से भी संवाद किया और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की भी अपील की।
सफाई व्यवस्था के दौरे के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य, सांगानेर जोन उपायुक्त, उपायुक्त पशु प्रबंधन, गैराज शाखा के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

Related posts

जयपुर के हरमाडा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी

admin

बेरोजगारों ने किया स्वायत्त शासन विभाग का घेराव, फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करने को लेकर प्रदर्शन

admin

किसान आंदोलन के बहाने राजस्थान-हरियाणा उपचुनावों में जीत की जमीन तैयार करने आएंगे राहुल गांधी

admin