जयपुर

राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) प्रदेश कार्यालय (State Office) में मनाया विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day)

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा की अगुवाई में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मीन भगवान की महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर उपस्थित रहे।

डॉ. पूनियां ने मीन भगवान की महाआरती उतारी और कहा कि किसी राजनैतिक दल ने पहली बार अपने स्तर पर आदिवासी दिवस मनाया है और मैं समस्त आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देता हूं। इस दौरान पूनिया की मौजूदगी में बस्सी, चाकसू और जमवारामगढ़ के सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

पूनिया ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, भूला वालोरिया इत्यादि ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ आदिवासी समाज के उत्थान में बड़ी भूमिका निभाई। आजादी के आंदोलनों से लेकर अनवरत आदिवासी समाज का प्रकृति प्रेम, त्याग व समर्पण हम सबके लिये प्रेरणादायी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के सभी वर्गों के उत्थान के लिये कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, साथ ही आदिवासियों को शिक्षा व आर्थिक उन्नति के लिये भी मोदी सरकार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दे रही है।

आदिवासी हितैषी मोदी सरकार व भाजपा में आदिवासियों को उचित प्रधिनिधित्व व मान-सम्मान दिया जा रहा है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की संकल्पबद्धता से प्रभावित होकर सभी वर्गों के साथ आदिवासी समाज भी भाजपा के साथ तेजी से जुड़ रहा है और कांग्रेस से देश की जनता का मोहभंग हो रहा है, जिससे स्पष्ट है कि राजस्थान व देश कांग्रेस मुक्त होने के कगार पर है।

चन्द्रशेखर ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की हितैषी रही है, जिसका उदाहरण मोदी सरकार 2.0 में अनुसूचित जनजाति के 8 मंत्री हैं, जो आदिवासी समाज का प्रतिनिधत्व करते हैं। जितेन्द्र मीणा ने कहा कि, भारतीय राजनीति के इतिहास में भाजपा देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने आदिवासी स्वाभिमान को सम्मान देने हेतु विश्व आदिवासी महोत्सव पार्टी कार्यालय में मनाया। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित आदिवासी लोक-नृत्य प्रस्तुत किये गये। प्रदेश के हर जिले में एसटी मोर्चा जिलाध्यक्षो एवं पदाधिकारियों द्वारा महा आयोजन आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Related posts

भाजपा की रविवार को सिविल लाइंस पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी, मानवाधिकार आयोग के संज्ञान के बाद प्रशासन ले सकता है पुजारी की लाश कब्जे में

admin

राजस्थान पुरातत्व विभाग का फंड क्लियर नहीं हुआ तो, जयपुर अल्बर्ट हॉल में पानी से भीगी पुरा सामग्रियों को अभी तक नहीं मिला ट्रीटमेंट

admin

जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर महंत की पुत्रवधु ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

admin