जयपुर

राजस्थान में REET – 2021 से संबंधित समस्त सेवाओं पर रेसमा (RESMA) लागू, मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद गृह विभाग (Home Department) ने जारी की अधिसूचना

जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET – 2021 के सफल आयोजन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के समस्त कार्यालय तथा REET – 2021 से संबंधित समस्त सेवाओं को 20 से 30 सितम्बर, 2021 तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद गृह विभाग (Home Department) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

गृह विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा समन्वयक व सचिव REET – 2021 के प्रस्ताव पर राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए 20 सितम्बर, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के समस्त कार्यालय तथा REET – 2021 परीक्षा से संबंधित सभी सेवाओं को एतद्द्वारा अत्यावश्यक सेवाएं घोषित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के सफल आयोजन के लिए पूर्व में भी वर्ष 2016 और वर्ष 2018 में अत्यावश्यक सेवाएं घोषित किए जाने के संबंध में अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। उल्लेखनीय है कि REET में इस बार 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Related posts

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

admin

राजनीति में उलझे जनप्रतिनिधि और निगमों के कामचोर अधिकारी कर्मचारियों के बीच जयपुर की जनता को छोड़ देना चाहिए सालभर सफाई का सपना

admin

फिर सील हुए राजस्थान के बार्डर

admin