जयपुरपर्यटन

माउंट आबू (Mount Abu), पुष्कर (Pushkar), नाथद्वारा और पिलानी (Nathdwara and Pilani) में आधारभूत ढांचा (Infrastructure)होगा सुदृढ़

चारों शहरों को आरयूआईडीपी के फेज-4-टे्रंच-2 में जोडऩे की मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माउंट आबू (Mount Abu), पुष्कर (Pushkar), नाथद्वारा और पिलानी (Nathdwara and Pilani)को राजस्थान सैकंडरी टाउंस डवलपमेंट सेक्टर प्रोजेक्ट (आरएसटीडीएसपी) के तहत आरयूआईडीपी के फेज-4 के टे्रंच-2 में जोडऩे के लिए स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एशियन डवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित आरयूआईडीपी फेज-4-टे्रंच-2 में जोड़े गए इन चारों शहरों में विभिन्न प्रकार के विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि आरयूआईडीपी के चौथे चरण में 14 शहरों में सैनिटेशन, डै्रनेज, पेयजल आपूर्ति और पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य पहले से ही चल रहे हैं। चार नए शहरों के जुडऩे के बाद इन शहरों में भी इन्फ्रास्ट्रक्चर डवपलपमेंट एवं शहर के सौंदर्यीकरण के संबंध में प्रस्तावित कार्यों की डीपीआर संबंधित नगरीय निकायों द्वारा तैयार की जाएगी।

प्रस्ताव के तहत नाथद्वारा शहर में 80 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति, सड़क सुदृढ़ीकरण एवं शहर के दो तालाबों के जीर्णाेद्धार के कार्य किये जायेंगे। साथ ही माउंट आबू, पुष्कर तथा पिलानी शहर में भी 25-25 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन विकास, शहरी सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य कराए जायेंगे। इन विकास कार्यों से इन क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

राजस्थान व दिल्ली पर्यटन ने दिल्ली हाट में शुरू किया तीन दिवसीय तीज मेला

admin

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में आयोजित वर्कशॉप में लाइव लेक्चर के साथ सर्जरी व कैडेवर पर राइनोप्लास्टी ऑपरेशन का सफल प्रदर्शन

admin

राजस्थान में सियासी संकट समाप्त

admin