जयपुर

जयपुर इन्वेस्टमेंट समिट (Jaipur Investment Summit) में 23 हजार 528 करोड़ से अधिक का निवेश (Investment)

उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन

जयपुर। इनवेस्ट राजस्थान 2022 समिट से पहले बुधवार को जयपुर में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में जयपुर जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट (Jaipur Investment Summit) का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 23 हजार 528 करोड़ से अधिक के एमओयू और एलओआई हुए, इससे प्रदेश में 1 लाख 13 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा।

इस अवसर पर रावत ने बताया कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट को इस बार नए तरीके से कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक निवेश (Investment) प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जा सके। इसके लिए पहली बार सरकार ने सम्मेलन से पहले जिलों में भी ऐसे निवेश सम्मेलन करा रही है। सभी जिलों में मुख्य समिट से पहले एक माह तक ये सम्मेलन किए जाएंगे। रावत ने बताया कि 5 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू से लेकर जमीन खरीदने तक की प्रक्रिया यहीं तय कर ली जाएगी। निवेश जब पक्का हो जाएगा तो उद्घाटन शिलान्यास के स्तर पर ही इसे मुख्य समिट तक लाया जाएगा।

रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, निरोगी राजस्थान और किसान मित्र योजना से आमजन जुड़कर लाभ उठा सकता है।

इस अवसर पर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने और स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा सोलर पैनल, इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, जेम्स और ज्वेलरी, प्लाईवुड, होटल और हॉस्पिटल, टेक्सटाइल और गारमेंट से जुड़े उद्योगों की स्थापना के लिए एमओयू और एलओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

Related posts

293.79 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी.. 3 मंजिला बेसमेंट पार्किंग और 9 मंजिला भवन का होगा निर्माण

Clearnews

वसुंधरा राजे के नजदीकी रामूराम राईका पेपर लीक मामले में गिरफ्तार

Clearnews

विधायक बनने के लिए क्यों लाखों कर देते हैं खर्च ? जानिए कितनी सैलरी मिलती है विधायकों को

Clearnews