जयपुर

सहयोग एवं उपहार योजना में 11 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सहयोग एवं उपहार योजना के लिए 11 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान मंजूर किया है।

इस योजना में पुत्री के विवाह पर पात्रता रखने वाले जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। बीपीएल, अंत्योदय एवं आस्था कार्डधारी परिवार, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार योजना के लाभार्थी, महिला खिलाडिय़ों सहित आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की पुत्रियों के विवाह पर हथलेवा राशि के रूप में 21 हजार से लेकर 31 हजार रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

योजना में दसवीं कक्षा पास बालिका के विवाह पर 10 हजार रूपए तथा स्नातक उत्तीर्ण पुत्री के विवाह पर 20 हजार रूपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय है। गहलोत की इस स्वीकृति से इस योजना मेें लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि के अनुरूप उन्हें सहायता उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।

Related posts

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, सुबह से प्रथम पूज्य विघ्न विनायक का पूजन शुरू

Clearnews

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा कोरोना

admin

राजस्थान (Rajasthan) बना सौर ऊर्जा (solar energy) में नंबर वन, 8 माह में स्थापित की 2348 मेगावाट क्षमता, 10 हजार करोड़ का रिकॉर्ड निवेश (record investment)

admin