जयपुर

सहयोग एवं उपहार योजना में 11 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सहयोग एवं उपहार योजना के लिए 11 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान मंजूर किया है।

इस योजना में पुत्री के विवाह पर पात्रता रखने वाले जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। बीपीएल, अंत्योदय एवं आस्था कार्डधारी परिवार, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार योजना के लाभार्थी, महिला खिलाडिय़ों सहित आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की पुत्रियों के विवाह पर हथलेवा राशि के रूप में 21 हजार से लेकर 31 हजार रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

योजना में दसवीं कक्षा पास बालिका के विवाह पर 10 हजार रूपए तथा स्नातक उत्तीर्ण पुत्री के विवाह पर 20 हजार रूपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय है। गहलोत की इस स्वीकृति से इस योजना मेें लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि के अनुरूप उन्हें सहायता उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।

Related posts

एसआई भर्ती परीक्षा 2021ः साक्षात्कार के लिए 3291 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित

admin

‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा’ में आमजन की समझदारी और सरकार की सख्ती से राजस्थान में संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी

admin

बीसलपुर बांध से होने वाली सिंचाई को बंद करना चाहती है राजस्थान सरकारः रामपाल जाट

admin