जयपुरराजनीति

आखिर.. घर को लौटे घनश्याम, 12 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे भाजपा में शामिल हुए

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने शनिवार 12 दिसम्बर को वापस भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में दोपहर 12 बजे उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

वसुंधरा राजे से नाराजगी के चलते हुए छोड़ी भाजपा, अब कहा सारे मुद्दे सुलझे

बाएं से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और दूसरे घनश्याम तिवाड़ी

घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान में मंत्री रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नाइत्तफाकी के कारण वे पार्टी से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी भारतवाहिनी बनाई और वर्ष 2018 में उन्होंने सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन, इस चुनाव में उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के बाद जयपुर के रामलीला मैदान में उन्होंने भाजपा के नेता रहे सुरेंद्र गोयल और जनार्दन गहलोत के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।  तिवाड़ी पूर्व में सीकर और चौमूं से भी विधायक रह चुके हैं।

Related posts

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने वीएचपी नेता को मारा सरिया, हालत गंभीर, तनाव के बाद इंटरनेट बंद

admin

रोडवेज ने अंतर्राज्यीय मार्गों पर बस संचालन शुरू किया

admin

भयानक बारिश के कारण 17 ट्रेनें कैंसिल और 12 के रूट बदले , देखें पूरी लिस्ट…

Clearnews