जयपुरप्रशासन

बड़ी खबर…! राजस्थान में बन सकता है एक और नया जिला

राजस्थान में 19 नए जिले बनाए जाने के बाद भी प्रदेश में कुछ और जिले बनाने की मांग कई जगह से की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर है। राजस्थान में एक और नया जिला बन सकता है।
राजस्थान 19 नए जिले बनाए जाने के बाद भी प्रदेश में कुछ और जिले बनाने की मांग कई जगह से की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर है। राजस्थान में एक और नया जिला बनेगा। सीएम अशोक गहलोत ने सुजानगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रही सुजानगढ़ जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष पूजा छाबड़ा से कहा है कि जब भी अगली बार राजस्थान में नए जिले बनाए जाएंगे। सुजानगढ़ को जरूर जिला बनाया जाएगा।
पूजा छाबड़ा ने शुक्रवार को सीएमआर में सीएम गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान सीएम से नया जिला बनाने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया। सीएम ने पूजा छाबड़ा का अनशन तुड़वाया। पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 50 दिन से ज्यादा से भूख हड़ताल पर थी।
पूजा छाबड़ा थी भूख हड़ताल पर
मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात से पहले आरटीडीसी चेयरमैन धमेन्द्र राठौड ने पूजा छाबडा से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर कुक्षलक्षेम पूछी। इसके बाद पूजा छाबडा को सीएमआर के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए रवाना किया। रविवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिससे बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूजा छाबड़ा पूर्व विधायक गुरचरण छाबड़ा की बहू हैं।

Related posts

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin

विधिक माप विज्ञान टीम का निरीक्षण, बिना पंजीयन डिब्बाबंद वस्तुओं का व्यापार करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई, 48 असत्यापित इलैक्ट्रिक कांटे जप्त

admin