जयपुर

सरकार से वार्ता के बाद सांसद किरोड़ी का जयपुर कूच स्थगित, सरकार ईआरसीपी के लिए बनाएगी कमेटी

जयपुर-दौसा सीमा पर जटवाड़ा में पुलिस ने रोका कूच, मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने की किरोड़ी से वार्ता

जयपुर। ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस और भाजपा में चल रही रस्साकशी के बीच मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ दौसा के नांगल प्यारीवास से जयपुर की ओर कूच किया। इससे पूर्व नांगल प्यारीवास में जल यात्रा के लिए एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें किरोड़ी के साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी शामिल हुए।

सभा के बाद जयपुर कूच शुरू हुआ और सांसद किरोड़ी के साथ हजारों समर्थक चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर जयपुर की ओर बढऩे लगे। कूच को जयपुर पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस भी मुस्तैद थी। पुलिस ने जयपुर-दौसा जिलों की सीमा पर जटवाड़ा में कूच को रोक लिया। इस दौरान वार्ता के लिए मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी जटवाड़ा पहुंचे और उन्होंने सांसद किरोड़ी से वार्ता की। वार्ता के बाद सहमति बनी कि सरकार ईआरसीपी मामले के सभी तथ्यों, तकनीकी पहलुओं और शिकायतों के लिए जल्द ही एक कमेटी बनाएगी। इस कमेटी में सभी पक्षों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस आश्वासन के बाद सांसद किरोड़ी ने जयपुर कूच को स्थगित कर दिया और कहा कि यदि सरकार अपने वादे से मुकरी, तो वह फिर से जयपुर कूच करेंगे।

इससे पूर्व विश्व आदिवासी दिवस पर मीणा हाईकोर्ट नांगल प्यारीवास में महाकुंभ आयोजित हुआ और ईआरसीपी को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जल क्रांति का आगाज किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद किरोड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती दी और कहा कि ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति कर रहे हैं। ईआरसीपी कुल 37000 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है, लेकिन गहलोत साहब कह रहे हैं कि 10 हजार करोड़ राज्य सरकार देगी और परियोजना पूरी करेंगे, लेकिन मैं सीएम गहलोत से कहना चाहता हूं कि अगर हजार गहलोत भी पैदा हो जाएं तो भी ईआरसीपी की परियोजना को इस तरह पूरा नहीं कर सकते हैं। गहलोत साहब का खजाना खाली हो चुका है।

Related posts

राजस्थान समय से पहले वर्ष 2024 -25 तक ही हासिल करेगा अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य

admin

वायरल वीडियो (viral video) को एफएसएल (FSL) ने माना सही, बढ़ सकती है निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर और उनके पति राजाराम गुर्जर की मुश्किलें

admin

एक महीने में 35 शहरों से 4014 अस्थि कलशों को नि:शुल्क हरिद्वार भिजवाया

admin