आपदादिल्ली

एक के बाद एक भूकंप के तीन तेज झटकों से दहला अफगानिस्तान ,14 लोगों की गयी जान

अफगानिस्तान में शनिवार को आये एक के बाद एक तीन भूकंप के तेज झटकों ने तबाही मच दी। इसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है और लोगों को मलबे में निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
6.2 तीव्रता का था भूकंप
पहला भूकंप दोपहर 12:11 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी। इसके कुछ ही मिनट बाद 12:19 पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप से फिर धरती दहली। और फिर दोपहर 12:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र पश्चिमी अफगानिस्तान के एक प्रमुख शहरी केंद्र हेरात शहर (Center Herat City) से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बताया गया है।
बढ़ सकती है भूकंप से हुई मौतों की संख्या
अफगान अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोग मलबे में फंस गए। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा बढ़ने कि आशंका भी जताई जा रही है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने बताया कि आज आए भूकंप में हेरात के “जिंदा जान” जिले के तीन गांवों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। फराह और बदगीस प्रांतों में कुछ घर भी आंशिक रूप से बर्बाद हो गए हैं।
बता दें कि न्यूज एजेंसियों के अनुसार एक चश्मदीद के मुताबिक, पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार को कई झटकों के साथ एक मजबूत भूकंप की सूचना मिली थी। डब्ल्यूएचओ और काबुल में ईरान दूतावास जैसे कुछ संगठनों ने भूकंप के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और घोषणा की कि वे पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग करेंगे।

Related posts

मोना को बचाने के लिए 7 दिन से जारी है प्रयास, सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी दर परेशानी..

Clearnews

‘संविधान खतरे में होने का बहाना न बनाएं’ ,मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

Clearnews

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लिए अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारना साबित हुआ कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना, पार्टी ने टिकट काटा

Clearnews