जयपुरराजनीति

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

जयपुर के वीटी ग्राउंड मानसरोवर में रविवार 16 अप्रैल को अहीर महासभा का जन जागृति सम्मेलन आयोजित किया गया महासभा के जन जागृति सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर के नेता सहित समाज के लोग एकजुट हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अहीर जन जागृति सम्मेलन के संयोजक इंद्र यादव ने कहा, वीर अहीर रेजिमेंट हमारा हक है। यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो पूरा समाज पटरी और सड़कों पर नजर आएगा। सरकार हमें गुर्जर और मीणा समाज से कम ना समझे। यादव कौम की मांग बिल्कुल जायज है।
अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग
अहीर समाज काफी समय से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग करता आ रहा है। अहीर समाज के देश-प्रदेश के नेता और प्रबुद्ध जन समाज को एक जगह लाकर विचार-विमर्श कर सरकार के सामने अपनी बात रखेंगे।
राजस्थान में हो रहे आयोजन
राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे ही हर समाज अपने उचित प्रतिनिधित्व एवं ताकत दिखाने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन करते आ रहे है। हाल ही में ब्राह्मण समाज द्वारा ब्राह्मण महासभा, राजपूत एवं सवर्ण समाज द्वारा केसरिया महापंचायत एवं एससीएसटी महापंचायत के माध्यम से अपने समाज की मांगों को राजनितिक पार्टियों के समक्ष रख रहे हैं। ऐसे में अहीर समाज द्वारा अहीर जन जागृति सम्मेलन किया गया।
अहीर समाज की मांगें
– राष्ट्र रक्षा के बलिदान हेतु भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन हो।
– समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिले।
– मन-सम्मान, स्वाभिमान एवं समाज के समग्र विकास हेतु श्री कृष्ण बोर्ड (अहीर विकास बोर्ड) का गठन।
– 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद राजाराव तुलाराम के शहीदी दिवस 23 सितंबर को राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए।
– राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुख्य मार्ग ‘न्यू सांगानेर रोड’ को रेजांग ला का नामकरण एवम रेजांग ला स्मारक का निर्माण किया जाए।

Related posts

प्रदेश की 30 जिला स्तरीय पेयजल जांच प्रयोगशालाओं (drinking water testing laboratories) को मिला ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’

admin

घर-घर सस्ती सौर बिजली पहुंचाने की दिशा में राजस्थान के डिस्कॉम्स की पहल, सर्वाधिक रूफ टॉप सोलर स्थापित करने वाले कार्मिक होंगे सम्मानित

Clearnews

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)की 125वीं जयंती ( birth anniversary) आज, इंडिया गेट पर होलोग्राम प्रतिमा (Hologram statue) का अनावरण

admin