अजमेरकोरोनाजयपुर

अजमेर की बसें अब सिंधी कैंप बस स्टैंड से मिलेगी

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने 6 जुलाई से अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन सिंधी कैंप बस स्टैंड से करने का निर्णय लिया है। वहीं टोंक रोड की ओर संचालित होने वाली बसों को भी 13 जुलाई से सिंधी कैंप से संचालित कर दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान का संचालन बंद किया गया था। अनलॉक के बाद भी बसों को शहर के अन्य हिस्सों में बने छोटे स्टैंडों से संचालित किया जा रहा था। अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन दो सौ फीट बाइपास और टोंक की ओर संचालित होने वाली बसों का संचालन दुर्गापुरा बस स्टैंड से किया जा रहा था।

रोडवेज सीएमडी नवीन महाजन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भीड़भाड़ से बचने के लिए और सोश्यल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए अभी तक छोटे स्टैंडों से बसों का संचालन किया जा रहा था। अब यात्रियों की मांग के अनुरूप सिंधी कैंप बस स्टेंड से भी बसों का संचालन किया जाएगा।

छोटे बस स्टैंडों से भी बसों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा। भीड़भाड़ से बचने और सोश्यल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यात्री रोडवेज द्वारा सभी रूटों पर संचालित बसों की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

Related posts

राजस्थान में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा सड़क दुर्घटनामुक्त

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से..

Clearnews

राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) समाप्त, शर्तों के साथ मल्टीप्लेक्स (Multiplex) खोलने, 1 डोज लगवा चुके लोगों को बिना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के राज्य (state) में आने की अनुमति

admin