कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

औषधि नियंत्रक कराएंगे ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए औषध एवं नियंत्रण संगठन ने जयपुर जिले में स्थापित ऑक्सीजन निर्माता फर्म और कंपनियों पर निगरानी रखने के लिए औषधि नियंत्रक अधिकारियों को नियुक्त किया है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोविड 19 से ग्रस्त गंभीर प्रकृति के रोगियों को मेडिकल ऑक्सीजन गैस की अधिक जरूरत रहती है। वर्तमान में जयपुर शहर के समस्त चिकित्सालयों तथा कोविड केयर सेंटर में बढ़ती हुई मेडिकल ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता के मददेनजर अधिक ऑक्सीजन गैस सिलेण्डरों की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

चिकित्सालयों, कोविड केयर सेन्टर्स में मेडिकल ऑक्सीजन गैस की समुचित व्यवस्था एवं ऑक्सीजन गैस फर्म एवं निर्माण इकाइयों से मेडिकल गैस में प्रयुक्त होने योग्य भरे हुये सिलेंडर को अधिग्रहित किया गया था।

औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में स्थित मेडिकल गैस निर्माता इकाईयों पर औषधि नियंत्रण अधिकारियों को नियुक्त कर निर्देशित किया गया है कि आगामी आदेशों तक प्रतिदिन निर्माण परिसर तथा प्लॉट पर उपस्थित रहकर प्लांट पर होने वाली ऑक्सीजन निर्माण विक्रय तथा अन्य समस्त गतिविधियों पर निगरानी रख कर प्रतिदिन शाम को महेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक औषधि नियंत्रक (नोडल अधिकारी) जयपुर को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

Related posts

स्वायत्त शासन विभाग में कोरोना विस्फोट

admin

पंचायत व जिला परिषद चुनाव ने बढ़ाई कांग्रेस में अंतरकलह, क्रास वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin

नए साल से राजस्थान की राजनीति में आएगा उबाल, राजे होगी एक्टिव, ताकि पार्टी पर पकड़ रहे बरकरार

admin