जयपुरपर्यटन

रामबाग पैलेस को मिला ट्रेवल प्लस लेजर वर्ड बेस्ट अवार्ड-2020

दुनिया के टॉप 100, एशिया के टॉप 15 होटल्स में शामिल

जयपुर। राजधानी के रामबाग पैलेस होटल को ट्रेवलर एंड लेजर अवार्ड-2020 के वर्ड बेस्ट अवार्ड सर्वे में दुनिया के टॉप 100 होटल्स कैटेगिरी में शामिल किया गया है। जयपुर के इस आलीशान और प्रतिष्ठित होटल को एशिया के टॉप 15 होटल्स कैटेगिरी और इंडिया के टॉप 5 रिसार्ट होटल्स में भी शामिल किया गया है।

ट्रेवल प्लस लेजर वर्ड बेस्ट अवार्ड सर्वे विश्व स्तर पर ट्रेवल्स और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए उत्कृष्टता का एक प्रतिष्ठित बेंचमार्क है। यह पुरस्कार भारतीय आतिथ्य को वैश्विक मान्यता का प्रमाण है कि भारत में यात्रा और पर्यटन उद्योग में उच्चतम कैलिबर के साथ सार्थक यात्रा अनुभवों की असीम संभावनाएं मौजूद है।

रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर अशोक एस राठौड़ ने कहा कि यह गर्व की बात है कि रामबाग पैलेस को पूरे देश, कॉन्टीनेंट और विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल किया गया है। यह सम्मान हमारी टीम द्वारा वर्षों से किए जा रहे प्रयासों और समर्पण के लिए है, जो रामबाग पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शुमार करता है।

जयपुर में रामबाग पैलेस एक लिविंग लेजेंड है। उल्लेखनीय है कि मूल रूप से 1835 में निर्मित रामबाग पैलेस जयपुर के शाही बदलाव के कई दौर में और भी सुशोभित होकर आगे बढ़ता रहा है। राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा के माध्यम से रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को शाही जीवन का अनुभव प्रदान कराता है, जो कभी मात्र राजाओं को प्राप्त था। यहां ऐतहासिक भव्य कमरे, शानदार गलियारे और राजसी उद्यान है। रामबाग पैलेस जीवनभर के लिए यादें संजोने के लिए आदर्श स्थान है।

Related posts

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें

admin

पीएम मोदी का नौकरशाही को लेकर नेताओं को बड़ा संदेश

Clearnews

इस साल धनतेरस की तिथि, पूजा और खरीदारी के मुहूर्त के साथ-साथ जानिए धनतेरस का महत्त्व..

Clearnews