कृषिजयपुर

अवधिपार ऋणी किसानों को भी मिलेगा फसली ऋण

जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि फसली ऋण से जुड़े करीब 3.50 लाख अवधिपार ऋणी किसानों को भी फसली ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण माफी के अपात्र इन किसानों को भी अब शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा।

आंजना ने बताया कि ऐसे सभी किसान जो ऋण माफी में अपात्र थे और उन्होंने समय पर अपना फसली ऋण चुका दिया था। उन्हें अब भी फसली ऋण दिया जा रहा है, लेकिन कई किसान ऐसे थे जो ऋण माफी में अपात्र थे और उन्होंने अपना ऋण देरी से चुकाया था, वे अवधिपार श्रेणी में आए थे। ऐसे किसानों को भी अब फसली ऋण मिलेगा।

आंजना ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक अपना फसली ऋण नहीं चुकाया है और जो अवधिपार हो चुके हैं, ऐसे किसान अवधिपार मूल राशि और ब्याज चुकाकर पात्रता की स्थिति में मूल राशि के बराबर पुुन: ऋण ले सकेंगे। ऐसे किसानों के हित में राज्य सरकार के शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसली ऋण का लाभ देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

आंजना ने बताया कि 16 अप्रेल से प्रारंभ हुए खरीफ सीजन के फसली ऋण में अब तक 23 लाख 79 हजार किसानों को 7 हजार 321 करोड़ रुपए का फसली ऋण का वितरण किया जा चुका है। इस वर्ष लगभग 3 लाख नए किसानों को भी फसली ऋण दिया जा रहा है। खरीफ सीजन में फसली ऋण 31 अगस्त तक वितरित होगा।

Related posts

मंदिरों पर मेहरबान राजस्थान सरकार, बनेगा खाटू श्याम कॉरिडोर

Clearnews

अलवर (Alwar) , भरतपुर, करौली व आसपास के क्षेत्रों में बरसात (Rain) व शीतलहर (Cold wave) और कुछ इलाकों में कोहरे (Fog) की चादर

admin

जयपुर नगर निगम (JMC) हैरिटेज का निर्दलीय पार्षद 20 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार (arrested)

admin