बाड़मेर (Barmer) में बुधवार शाम को उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ही मिग-21 (MIG-21) अचानक भुटारिया गांव के पास क्रैश (crash)हो गया। मिग को उड़ा रहे पायलट (pilot) सुरक्षित हैं और किसी भी तरह कि अन्य जान हानि नहीं हुई है।
चोट लगने के कारण पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं वायुसेना के भी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मिग अपरनी रुटीन उड़ान पर था और इसी दौरान ये हादसा हो गया। विमान जिस जगह पर क्रैश हुआ वहां पर कुछ झोपड़ियाँ और अन्य कच्चे घर मौजूद थे।
विमान के गिरने और दूर तक घिसटने के चलते इन मकानों में आग लग गई। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की जान हानि की कोई सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी की मदद से विमान और घरों में लगी आग को बुझाया। विमान के पायलट को कुछ हल्की चोट आई हैं और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। इस विमान ने बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी और अचानक विमान नीचे की तरफ गिरने लगा। इस दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को आबादी के इलाके से दूर ले गया। इसके बाद पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया जिसके चलते उसकी जान बच गई।
फिलहाल हादसे के संबंध में एयरफोर्स या प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार विमान के क्रैश होने से पहले आसमान में तेज गडग़ड़ाहट की आवाज सुनाई दी और उसके बाद तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा बम फटा हो। विमान के क्रैश होने पर कई किमी दूर तक धुंएं का गुबार देखा गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि पायलट घटना से करीब एक किलोमीटर दूर जख्मी हालत में मिला है जिसे बाद में ग्रामीणों ने पानी पिलाया ओर प्रशासन को सूचना दी।