जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के सर्वश्रेष्‍ठ विधायकों का सम्‍मान 25 मार्च को

राजस्‍थान विधानसभा में शुक्रवार, 25 मार्च 2022 को प्रात: 11 बजे सर्वश्रेष्‍ठ विधायको का सम्‍मान किया जायेगा। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि वर्ष 2019 के लिये विधायक ज्ञानचन्‍द पारख, वर्ष 2020 के लिये विधायक संयम लोढा और वर्ष 2021 के लिये विधायक बाबूलाल व विधायक मंजू देवी को सम्‍मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ होंगे।

संसदीय लोकतंत्र के उन्‍नयन में राज्‍यपाल एवं विधायकों की भूमिका विषय पर सेमीनार

इसके अलावा राष्ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में  संसदीय लोकतंत्र के उन्‍नयन में राज्‍यपाल एवं विधायकों की भूमिका विषय पर सेमीनार होगी। राजस्‍थान विधानसभा और  राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि यह सेमिनार 25 मार्च को प्रात: 11 बजे से राजस्‍थान विधान सभा में होगी। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांती कुमार धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारिया सहित विधायकगण, पूर्व विधायकगण और गणमान्‍य नागरिकगण भाग लेंगे।

Related posts

जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 1 गिरफ्तार

admin

राजस्थान (Rajasthan) में रॉक फॉस्फेट (Rock phosphate), लिग्नाइट (Lignite), लाइमस्टोन (Lime stone) और जिप्सम (Gypsum) के उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा

admin

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin