जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के सर्वश्रेष्‍ठ विधायकों का सम्‍मान 25 मार्च को

राजस्‍थान विधानसभा में शुक्रवार, 25 मार्च 2022 को प्रात: 11 बजे सर्वश्रेष्‍ठ विधायको का सम्‍मान किया जायेगा। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि वर्ष 2019 के लिये विधायक ज्ञानचन्‍द पारख, वर्ष 2020 के लिये विधायक संयम लोढा और वर्ष 2021 के लिये विधायक बाबूलाल व विधायक मंजू देवी को सम्‍मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ होंगे।

संसदीय लोकतंत्र के उन्‍नयन में राज्‍यपाल एवं विधायकों की भूमिका विषय पर सेमीनार

इसके अलावा राष्ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में  संसदीय लोकतंत्र के उन्‍नयन में राज्‍यपाल एवं विधायकों की भूमिका विषय पर सेमीनार होगी। राजस्‍थान विधानसभा और  राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि यह सेमिनार 25 मार्च को प्रात: 11 बजे से राजस्‍थान विधान सभा में होगी। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांती कुमार धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारिया सहित विधायकगण, पूर्व विधायकगण और गणमान्‍य नागरिकगण भाग लेंगे।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी प्रदेशवासियों को 13 हजार 195 करोड़ रुपए के 2512 विकास कार्यों की सौगात

admin

राजस्थानः राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल-2023 का हुआ आगाज…7 खेलों में खेलते नजर आएंगे 58.51 लाख खिलाड़ी

Clearnews

जी क्लब गोलीकांड के आरोपी तीन बदमाश ​आगरा से गिरफ्तार, जयपुर लाते समय भागने की कोशिश की तो हुई गोलबारी

admin