जयपुरताज़ा समाचार

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th international Yoga Day) पर देश को संबोधित करेंगे

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:30 बजे संबोधित करेंगे। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, ‘कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित होगा। कल सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण पूरे कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण किया जायेगा। बाहर किसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इस बार भी दुनिया के 190 देशों में योग दिवस मनाया जाने वाला है।

Related posts

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता (photography competition) के विजेताओं की घोषणा

admin

केन्या में मनेगा राजस्थान स्थापना दिवस

admin

एसीबी को पत्र लिखने से यदि दाग धुलते हैं, तो दाग ‘अच्छे’ हैं

admin