जयपुरताज़ा समाचार

भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को जल्द से जल्द पुनः खोले जाने एवं पूजा-अर्चना शुरू करवाया जाएः पूनियां

भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में 45 वर्ष से बंद भगवान देवनारायण मंदिर को पुनः शीघ्रातिशीघ्र खोले जाने एवं पूजा- अर्चना शुरू करवाये जाने की मांग की हैl

उन्होंने गहलोत को पत्र में लिखा कि भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में भगवान देवनारायण मंदिर पिछले 45 वर्ष से बंद है। भगवान देवनारायण मंदिर के पिछले 45 वर्ष से बंद होने के कारण गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं/आस्था को गहरा आघात पहुंचा है एवं इस कारण से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

45 वर्ष से बंद इस मंदिर को खोले जाने एवं पूजा अर्चना शुरू करवाये जाने के संबंध में गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों ने प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया है परन्तु मंदिर को खोले जाने की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है।

पूनियां ने कहा कि अतः उक्त क्रम में मेरा आपसे आग्रह है कि गुर्जर समाज सहित विभिन्न वर्गों एवं संगठन के लोगों की धार्मिक भावनाओं/आस्था को दृष्टिगत रखते हुये भगवान देवनारायण मंदिर को खोले जाने हेतु आप व्यक्तिश संज्ञान लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कराये जाने का श्रम करावें, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो।

Related posts

झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार, 18 फरवरी को कृषि कानूनों के विरुद्ध कांग्रेस की ‘ठुमका जनआक्रोश रैली’

admin

राजस्थान में युवा चेहरे को मिलेगा मुख्यमंत्री का ताज..!

Dharam Saini

सूफियाना कव्वाली (Sufiana Qavvali) को परवान चढ़ाने वाले मशहूर कव्वाल सईद साबरी (Saeed Sabri) का निधन

admin