पटनाराजनीति

बिहार में सियासी हलचल तेज, नीतीश ने आरजेडी कोटे के तीन मंत्रियों का बदला विभाग

बिहार में सियासी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी कोटे के तीन मंत्रियों का विभाग बदल दिया। इसमें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, भू-राजस्व मंत्री आलोक मेहता और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव शामिल है। इन तीनों मंत्रियों का विभाग अचानक नीतीश कुमार ने बदल दिया। मंत्रिमंडल सचिवालय से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
सियासी हलचल बिहार में तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी कोटे के तीन मंत्रियों के विभाग को बदल दिया। जिन मंत्रियों का विभाग बदला गया उनमें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, भू-राजस्व मंत्री आलोक मेहता और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव शामिल है। आरजेडी कोटे के इन तीनों मंत्रियों का विभाग अचानक नीतीश कुमार ने बदला है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
बिहार में बदले तीन मत्रियों के विभाग
बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से मंत्री आलोक कुमार मेहता, मंत्री चंद्रशेखर और मंत्री ललित कुमार यादव को पहले से आवंटित विभागों को संशोधित किया जाता है। आलोक कुमार मेहता को शिक्षा विभाग, चंद्रशेखर को गन्ना उद्योग विभाग और ललित कुमार यादव को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्य अगले आदेश तक आवंटित किया जाता है।
बिहार में चल रही सत्ता को लेकर अटकलें
बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें चल रही है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ जा सकते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि न तो जेडीयू की ओर है और ना ही आरजेडी की ओर से। शुक्रवार को नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर लालू यादव अपने डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी यादव के साथ गए थे। बाद में मीडिया को तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया था कि सबकुछ ठीक है। मगर, एक दिन बाद ही आरजेडी कोटे के तीन मंत्रियों का विभाग बदल गया।

Related posts

पटना में जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

Clearnews

विधानसभा अध्यक्ष की एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई

admin

भारतीय रेल फिर पटरी पर, 15 शहरों के लिए ट्रेनें, आज शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग

admin