जयपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कोरोना की दूसरी लहर की प्रचंडता को देखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की निर्धारित तिथि 30 अप्रैल को आमजन हित में आगे बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

पूनियां ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई है, जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को चुने गये निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में राशि 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत लाभान्वित होने के लिये योजना में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है।

पूनियां ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार के पार पहुंच रही है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रदेशवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई ई-मित्र संचालक भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इसलिये ये सम्भव है कि कई परिवार 30 अप्रैल तक उक्त योजनान्तर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएं। ऐसे में जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन के लिये निर्धारित तिथि 30 अप्रैल, 2021 से आगे बढ़ाई जाए, जिससे कोई भी जरूरतमंद इस योजना से वंचित नहीं रहे और सही मायने में प्रदेशवासियों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Related posts

जयपुर में सफाईकर्मी (cleanliness workers) 13 मई से जा सकते हैं हड़ताल पर, नगर निगम अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों के मेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं करने से 15 से अधिक सफाईकर्मियों की मौत

admin

सूरौठ में गुर्जरों और मंत्री अशोक चांदना के बीच वार्ता बेनतीजा, आंदोलन जारी

admin

भाजपा राज में दो बार हुआ रीट पेपर आउट, तो क्या वर्ष 2014 से 2018 तक के आउट पेपरों की सीबीआई से जांच क्यों नहीं करा ली जाए?

admin