जयपुर

उपचुनावों (by-elections) में नवनिर्वाचित (newly elected) 3 विधायकों (legislators) ने ली शपथ (oath)

विधान उपचुनाव (by-elections) में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के दो और भाजपा के एक विधायक ने सोमवार को दोपहर विधानसभा में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ (oath) दिलाई। शपथ लेने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने नवनिर्वाचित विधायकों (legislators) को मुबारकबाद दी। कांग्रेस विधायक गायत्री देवी, मनोज मेघवाल और भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शपथ ली।

दरअसल विधान सभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ही कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते नवनिर्वाचित विधायक शपथ नहीं ले पाए थे। अब कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सोमवार को तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। गौरतलब है कि सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, सुजानगढ़ से विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे दिवंगत मास्टर भंवरलाल मेघवाल और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के देहांत के चलते उपचुनाव कराए गए थे।

जिसमें कांग्रेस ने सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी, सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा था तो वहीं भाजपा ने राजसमंद से किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को चुनाव मैदान में उतारा था।

Related posts

कार्यालय से गायब मिले कामचोर अधिकारी कर्मचारी

admin

गुर्जर आरक्षण आंदोलन जारी, राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 21 को बंद करने का फैसला टला

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin