जयपुर

उपचुनावों (by-elections) में नवनिर्वाचित (newly elected) 3 विधायकों (legislators) ने ली शपथ (oath)

विधान उपचुनाव (by-elections) में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के दो और भाजपा के एक विधायक ने सोमवार को दोपहर विधानसभा में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ (oath) दिलाई। शपथ लेने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने नवनिर्वाचित विधायकों (legislators) को मुबारकबाद दी। कांग्रेस विधायक गायत्री देवी, मनोज मेघवाल और भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शपथ ली।

दरअसल विधान सभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ही कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते नवनिर्वाचित विधायक शपथ नहीं ले पाए थे। अब कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सोमवार को तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। गौरतलब है कि सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, सुजानगढ़ से विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे दिवंगत मास्टर भंवरलाल मेघवाल और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के देहांत के चलते उपचुनाव कराए गए थे।

जिसमें कांग्रेस ने सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी, सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा था तो वहीं भाजपा ने राजसमंद से किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को चुनाव मैदान में उतारा था।

Related posts

पीडब्ल्यूडी ने शुरू किए सड़क विकास कार्य

admin

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार (central government) पर साधा निशाना, मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) मामले की जांच की मांग उठाई

admin

देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

admin