जयपुरताज़ा समाचार

सांभर झील क्षेत्र (Sambhar lake area) में संदिग्ध गतिविधि (suspicious activity) पर वन विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज (Case filed )

सांभर झील क्षेत्र (Sambhar lake area) में प्रवासी पक्षी पैरेग्रीन फाल्कन को मारने के प्रयास के संबंध में नागौर वन विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज करने (Case filed) के लिए स्थानीय पुलिस थाने में संदिग्ध व्यक्ति (suspicious activity) के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। उप वन संरक्षक, नागौर ज्ञानचंद मकवाना ने बताया कि शुक्रवार को सांभर झील के शाकंभरी क्षेत्र में प्रवासी पक्षी पैरेग्रीन फाल्कन को मारने के प्रयास की घटना हुई है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चालित जीप (आरजे 19 सीके 5140) से प्रवासी पक्षी घायल हो गया।

सूचना मिलने पर वन विभाग और वाइल्ड क्रिएचर ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पक्षी विशेषज्ञ सुधीर गर्ग ने घायल पक्षी का उपचार किया। उपचार के बाद प्रवासी पक्षी उड़ गया। इस प्रकरण में वन विभाग के रेंजर कुचामन ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और वन्य जीव के प्रति क्रूरता से संबंधित प्रावधानों के तहत प्रवासी पक्षी को मारने का प्रयास करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक को पकड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts

1 विरासत है ऐतिहासिक गुलाबीनगर का परकोटा, दरबार स्कूल की जगह नई इमारत बनाने के लिए इसी परकोटे को ही ध्वस्त करने की कोशिश

admin

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin

2910 किमी सड़कों का नवीनीकरण होगा, पीएमजीएसवाई के तहत मिली 308 करोड़ की राशि स्वीकृत

admin