जयपुरमनोरंजन

चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल 27 जून तक होगा आयोजित

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के ऑनलाइन लर्निंग – चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल में परफॉर्मिंग आट्र्स सेशन के तहत गुरुवार को डांसर अनिता प्रधान ने प्रतिभागियों को फोक डांस की बारीकियां समझाई।

सेशन में राजस्थान के फोक कल्चर और हेरिटेज का विवरण दिया गया। यह सेशन पैर और हाथों के मूवमेंट, चेहरे के भाव सहित फोक डांस से जुड़ी अन्य मूल तकनीकों को समझाने पर केंद्रित रहा।

सेशन की शुरूआत में राजस्थान के फोक कल्चर और हेरिटेज के बारे में आर्टिस्ट ने कहा कि राजस्थान का हेरिटेज, जीवन शैली, रीति-रिवाज, परंपराएं, वीर योद्धाओं की कहानियों सहित फोक म्यूजिक विश्वभर में प्रसिद्ध है। राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र के लोक संगीत की अपनी विशिष्ट शैली है। जैसे कुचामणी ख्याल, बीकानेरी रम्मत, भरतपुर की फूलों की होली, किशनगढ़ का चरी नृत्य, शेखावटी चंग, गैर नृत्य आदि शामिल हैं।

सेशन में आगे पैरों के विभिन्न मूवमेंट, हाथों के मूवमेंट को प्रदर्शित करके दिखाया गया। इसके अलावा, प्रतिभागियों को डांस के दौरान चेहरे के भाव और लय-ताल के बारे में भी समझाया गया। इसके बाद उन्होंने ‘ए जी म्हारी रूणक झुणक पायल बाजे लोक गीत पर क्रमबद्ध तरीके से घूमर नृत्य प्रदर्शित करके दिखाया।

Related posts

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin

भाजपा सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा ने सवाईमाधोपुर में कोविड के कारण निराश्रित (shelter less) हुए बच्चों को संबल (support) का मामला उठाया, जयपुर में परिवहन मंत्री खाचरियावास ने निराश्रित बच्चे को सहायता प्रदान की

admin

Rajasthan:दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस, ‘पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड’ की थीम पर दो दिन में होंगे दर्जनभर सेशंस

Clearnews