जयपुर

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें


जयपुर। राजस्थान रोडवेज अब शहर के छोटे बस स्टेंडों से भी बसों की सुविधा शुरू कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान यहां से बसों का संचालन बंद था। रोडवेज की ओर से चौमूं पुलिया, ट्रांस्पोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड के साथ ही नारायण सिंह सर्किल से बसों के संचालन का निर्णय लिया है।


रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कार्यकारी निदेशक (प्रशासन-यातायात) एमपी मीणा ने छोटे बस स्टेंडों पर जाकर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरे के बाद ही प्रशासन ने छोटे बस स्टेंडों से बसों के संचालन का निर्णय लिया।


जैन ने बताया कि शुरूआत में रोडवेज द्वारा दिल्ली, आगरा हाइवे की ओर अलवर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाइवे और धौलपुर के शहरों के लिए बसें नारायण सिंह सर्किल से संचालित होगी।

Related posts

डोर-टू-डोर कंपनी बीवीजी के खिलाफ प्रस्ताव पास, 7 दिन में देंगे विधिक नोटिस, काम के लिए नए सिरे से आमंत्रित की जाएंगी निविदाएं

admin

देश भर में मनाया जा रहा है प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं में शुक्रवार रात से ही उत्साह

Clearnews

भजनलाल सरकार ने किसानों को दी राहत, जमीन नीलामी पर रोक

Clearnews