जयपुर

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें


जयपुर। राजस्थान रोडवेज अब शहर के छोटे बस स्टेंडों से भी बसों की सुविधा शुरू कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान यहां से बसों का संचालन बंद था। रोडवेज की ओर से चौमूं पुलिया, ट्रांस्पोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड के साथ ही नारायण सिंह सर्किल से बसों के संचालन का निर्णय लिया है।


रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कार्यकारी निदेशक (प्रशासन-यातायात) एमपी मीणा ने छोटे बस स्टेंडों पर जाकर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरे के बाद ही प्रशासन ने छोटे बस स्टेंडों से बसों के संचालन का निर्णय लिया।


जैन ने बताया कि शुरूआत में रोडवेज द्वारा दिल्ली, आगरा हाइवे की ओर अलवर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाइवे और धौलपुर के शहरों के लिए बसें नारायण सिंह सर्किल से संचालित होगी।

Related posts

Rajasthan: राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 11 सितंबर को— राज्य स्तर पर 142 भामाशाह एवं 79 प्रेरक होंगे सम्मानित भामाशाहों ने प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए दिये 171.12 करोड़ रुपये

Clearnews

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin

जयपुर में थप्पड़ कांड: सीआरपीएफ जवान का आरोप…कांग्रेस विधायक मेरी पत्नी को करता था परेशान

Clearnews