जयपुर

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें


जयपुर। राजस्थान रोडवेज अब शहर के छोटे बस स्टेंडों से भी बसों की सुविधा शुरू कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान यहां से बसों का संचालन बंद था। रोडवेज की ओर से चौमूं पुलिया, ट्रांस्पोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड के साथ ही नारायण सिंह सर्किल से बसों के संचालन का निर्णय लिया है।


रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कार्यकारी निदेशक (प्रशासन-यातायात) एमपी मीणा ने छोटे बस स्टेंडों पर जाकर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरे के बाद ही प्रशासन ने छोटे बस स्टेंडों से बसों के संचालन का निर्णय लिया।


जैन ने बताया कि शुरूआत में रोडवेज द्वारा दिल्ली, आगरा हाइवे की ओर अलवर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाइवे और धौलपुर के शहरों के लिए बसें नारायण सिंह सर्किल से संचालित होगी।

Related posts

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin

कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी, 56 नामों की घोषणा, यहां देखें लिस्ट

Clearnews

35 लाख परिवारों को मिलेगी एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि

admin