जयपुरताज़ा समाचार

6 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ नागरिक स्वागत व अभिनंदन

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के निवास स्थान पर सिख समाज द्वारा रविवार, 24 अप्रेल को चार पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सिटी टॉवर बिल्डिंग में लगी आग के दौरान छह लोगों को बचाने में सक्रिय सहयोग देने के कारण दिया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल पुलिस कर्मियों के अभिनंदन के मौके पर संबोधित करते हुए

उल्लेखनीय है कि जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र के सिटी टॉवर बिल्डिंग के तहखाने में आग लग गई थी। इस आग में छह लोग फंस गये थे। मौके पर पहुंचे पुलिस बल के जवान अशोक कुमार ,महेश कुमार, मदन सिंह और  मुकेश कुमार ने छहों लोगों की जान कड़ी मशक्कत के बाद बचा पाने में सफलता अर्जित की। इसी कारण इनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।

सीताराम अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए समाज को राजस्थान पुलिस पर गर्व है। विशेषरूप से इन चारों जवानों की भूमिका प्रेरणादायक रही है। सम्मान समारोह के मौके पर सिख समाज के अध्यक्ष हरिमित सिंह डिंपल, रविंद्र पाल सिंह नरूला, वॉर्ड 6 के पार्षद महेश अग्रवाल, वॉर्ड 22 के पार्षद प्रदीप शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नरपत सिंह राठौर, विनोद कुमार मिश्रा आदि सभी ने मिलकर ही पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें साफा व माला पहना कर बधाई दी।

Related posts

महापौर (Mayor) की वोकल फॉल लोकल (vocal for local) के लिए बड़ी घोषणा, चिन्हित व्यवसायिक (commercial) गतिविधियों के लिए लाइसेंस जरूरी, व्यापारी बोले इंस्पेक्टर राज का करेंगे विरोध

admin

21वां अ.भा. ज्योतिष महासम्मेलन सम्पन्न ; ‘ज्योतिष द्वारा जीवन को सही दिशा देना संभव ‘ – सुखबीर सिंह जौनपुरिया

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin