दिल्लीप्रशासन

दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में हुआ ई-मित्र व मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना केंद्रों का शुभारंभ और पत्रकार कक्ष का उद्घाटन

दिल्ली में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानी लोगों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए बीकानेर हाउस परिसर में ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’ और ‘ई-मित्र’ योजना का शुभारंभ हो गया है। दिल्ली में राजस्थान सरकार की मुख्य आवासीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह और आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने इन सुविधाओं का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इन केंद्रों का शुभारंभ करते हुए श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’ के तहत 300 दवाइयां निःशुल्क रूप से लोगों को मिलेंगी। साथ ही बीकानेर हाउस में खोले गए ई-मित्र केंद्र द्वारा करीब 500 विशिष्ट सेवाए दी जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से जनाधार नामांकन, चिरंजीवी नामांकन, पेंशन सत्यापन, छात्रवृत्ति योजना, मोबाइल रिचार्ज, बस- रेल टिकट, जन्म- मृत्यु प्रमाण शामिल हैं।
धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जो सकारात्मक सोच और प्राथमिकता है, उसका लाभ राज्य में रहने वाले लोगों के साथ-साथ राज्य के बाहर रहने वाले प्रवासी राजस्थानिओ को भी मिलना चाहिए। इसी संकल्प के साथ बीकानेर हाउस में इन सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि राजस्थान के लोग फिर चाहे वह देश के हो या विदेश के हो, उन तक सरकार की सभी योजनाओं लाभ पहुंचाने का उनका जो संकल्प है, इस दिशा में आज दिल्ली में ई-मित्र और निःशुल्क दवा योजना केंद्रों का शुरू किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है। धीरज ने कहा कि इस अवसर पर हम राजस्थान मित्र मंडल को भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने यह सुझाव दिया कि यहां पर बहुत सारे राजस्थानी प्रवासी हैं। इन सब को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश के बाद बहुत कम समय में बीकानेर हाउस परिसर में इन केंद्रों का खुलना एक रिमार्केबल अचीवमेंट है।
बीकानेर हाउस में पत्रकार कक्ष का हुआ उद्घाटन
बीकानेर हाउस परिसर में ई-मित्र और मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना केंद्रों के शुभारंभ के साथ-साथ मुख्य आवासीय शुभ्रा सिंह और धीरज श्रीवास्तव ने पत्रकारों के बैठने के लिए एक पत्रकार कक्ष का उद्घाटन किया। इस कक्ष में पत्रकारों को बैठने की सुविधा के साथ-साथ कंप्यूटर और अन्य सुविधाएं भी शुरू की गई है ताकि मीडियाकर्मी अपने समाचार संबंधित दैनिक कार्य संपन्न कर सकें।
इस अवसर पर शुभ्रा सिंह और धीरज ने कहा कि किसी भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें उम्मीद है कि राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे जनोपयोगी कामों को मीडिया कर्मी सकारात्मक सोच के साथ जन-जन तक पहुंचाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर हाउस में पत्रकारों के लिए यह कक्ष मुख्यमंत्री जी की एक सौगात है, जो हमेशा से पत्रकार हितेषी रहे हैं।
इस मौके पर उप आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा, जनसंपर्क अधिकारी शिवराम मीना, सहायक आवासीय आयुक्त मनोज सिंह, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक दौलत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सविता अग्रवाल, राजस्थान मित्र मंडल संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

Clearnews

सुपरहिट हो गयी सरकार की एनपीएस वात्सल्य योजना, अब तक खोले गये 33 हजार खाते..!

Clearnews

धरती से टकरा कर तबाही मचा सकता है ‘अपोलो एमजी-1’ एस्टेरॉयड..!

Clearnews