दिल्लीपर्यावरण

वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नयी दिल्ली में फिर शुरू हो सकता है ऑड-ईवन फार्मूला..!

दिल्ली सरकार ने सर्दियों में बढ़ने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है, जिसके तहत “ऑड-ईवन” नियम फिर से लागू किया जा सकता है। सरकार ने इस योजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन इसकी सही तारीख की घोषणा अभी बाकी है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस फैसले पर जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा हिस्सा एनसीआर के राज्यों से भी आता है, इसलिए प्रदूषण से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार की सहायता जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस साल का ‘विंटर एक्शन प्लान’ “मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें” थीम पर आधारित होगा। इसका उद्देश्य सभी संबंधित सरकारों और एजेंसियों को एक साथ मिलकर प्रदूषण कम करने के लिए काम करना है।
प्रदूषण में कमी के आंकड़े
सामूहिक प्रयासों का सकारात्मक असर भी दिखाई दे रहा है। 2016 में दिल्ली में कुल 243 दिन ऐसे थे जब प्रदूषण का स्तर खराब था। जबकि 2023 में यह संख्या घटकर 159 दिन रह गई। पिछले एक साल में प्रदूषण के स्तर में 34.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो इन प्रयासों की सफलता को दर्शाता है।
सरकार का मानना है कि ऑड-ईवन जैसे कदमों से प्रदूषण को और नियंत्रित किया जा सकता है, ताकि सर्दियों में वायु गुणवत्ता बेहतर रहे और नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Related posts

जॉर्ज सोरोस: शातिर कारोबारी या दुनिया को नचाने वाला मदारी

Clearnews

अब हर हाथ में होगा मेड इन इंडिया आईफोन..! रतन टाटा के प्लान को सरकार की हरी झंडी

Clearnews

राजस्थान: लोकसभा चुनाव 2024 कब-कब व किन चरण के अंतर्गत होंगे चुनाव..

Clearnews