जयपुरयातायात

राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का गजट नोटिफिकेशन जारी करे केंद्र सरकार: सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
गहलोत मंगलवार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री अपने निवास से ही प्रतापगढ़ में हुए 11 राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मजबूत सड़क तंत्र के लिए कोई कमी नहीं रखी है। प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिली है। अब राजस्थान मजबूत सड़क तंत्र के साथ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य में 1.32 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 61 हजार कि.मी सड़कों का निर्माण हो चुका है तथा 71 हजार कि.मी पर निर्माण प्रगतिरत है। वहीं, 250 की आबादी वाले गांवों में भी सड़क पहुंचा रहे हैं।
केंद्र सरकार से आग्रह
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड की 2000 करोड़ रुपए की तैयार डीपीआर पर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। साथ ही, रिंग रोड के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया। गहलोत ने कहा कि पचपदरा में 9 मिलियन टन की रिफाइनरी से जोधपुर-पचपदरा के बीच यातायात बढ़ेगा। इसलिए जोधपुर एवं पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए। इससे वाहनों के आवागमन में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। समारोह में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव उषा शर्मा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया उपस्थित रहे।

Related posts

भंवरी देवी प्रकरण (Bhanwari Devi case) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Ex minister Mahipal Maderna) समेत 7 आरोपियों की जमानत मंजूर (Bail granted to 7 accused), 10 वर्ष बाद जेल से बाहर आएंगे मदेरणा

admin

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan’s health department) की बड़ी कार्रवाई: 600 किलो साबुत मिर्च को नष्ट (whole chillies destroyed), 1500 किलो मिर्च पाउडर और 2500 किलो धनिया पाउडर (coriander powder) सीज (seize) किया गया

admin

भारतीय सेना में खुली हैं हवलदार और नायब सूबेदार के पदों पर भर्ती..!

Clearnews