खेल

रामबाग गोल्फ कोर्स में 20 स्कूलों के चुनींदा गोल्फरों को दी जाएगी कोंचिग

जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) देश के कुछ चुनीदा क्लबों में शुमार हो गया है, जहां जूनियर गोल्फरों को साल भर प्रोफेशनल गोल्फरों व क्वालिफाइड कोचेज द्बारा रामबाग गोल्फ कोर्स में कोचिंग दी जाएगी।

गोल्फ की नई प्रतिभाएं तराशेंगे

आरजीसी के कैप्टन और नामी शिशु रोग चिकित्सक डॉ अशोक गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि क्लब के डायमंड जुबली साल में कमेटी ने यह फैसला किया है कि जयपुर से भी गोल्फ की प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जाए। शहर के 20 चुनींदा स्कूलों से बात की है, जहां विभिन्न आयु वर्ग के हर स्कूल से पांच-पांच बच्चे का चयन किया जायेगा।

फिर, उन्हें आरजीसी कोर्स पर प्रोफेशनल गोल्फर ऋषि राज सिंह राठौड़ व नितिका कुमारी जड़ेजा कोचिंग देंगे। इन गोल्फरों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिन्हें ए, बी, सी और डी। ए ग्रुप में 16 से 18 वर्ष, बी में 13 से 15 वर्ष, सी में 10 से 12 वर्ष और डी ग्रुप में 7 से 9 वर्ष वर्ग के बालक-बालिका गोल्फरों को बांटा गया है।

हर महीने एक टूर्नामेंट

डॉ.अशोक गुप्ता ने बताया कि इन्हीं प्रशिक्षु गोल्फरों के बीच में प्रत्येक महीने एक गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। साल के अंत में विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। पूर्व रणजी खिलाड़ी और जूनियर गोल्फ के संयोजक हरीश जोशी ने बताया कि आरजीसी ने 100  स्कूलों से संपर्क किया है, जिसमें मुख्य रूप से आईआईएस, एसएमएस, एमजीडी, एमपीएस और टीपीएस स्कूल आदि शामिल है।

इस जूनियर गोल्फ कार्यक्रम को बी3बी के भानू प्रताप सिंह राठौर द्बारा स्पोंसर किया जा रहा है। यह कोचिंग कार्यक्रम राउंड द ईयर आयोजित किया जाएगा। डॉ. अशोक गुप्ता के अलावा कोषाध्यक्ष कुणाल सिंह, संयुक्त सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत व संजीव चौधरी, सदस्य हरीश जोशी, कुणाल कुच्छल, मनीष कुमावत, विक्रम जोशी व संदीप शर्मा, जूनियर्स कमेटी के सदस्य संजय व्यास, ऋषि राज सिंह राठौड़ व नितिका कुमारी जड़ेजा मौजूद रहे।

समरंजय ने जीता जूनियर्स गोल्फ टूर्नामेन्ट का खिताब, सूर्यजय सिंह रहे रनर-अप

रामबाग गोल्फ क्लब में शुक्रवार , 29 जनवरी को जूनियर्स गोल्फ टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया, जिसे बी3बी ग्रुप द्बारा प्रायोजित किया गया। इस टूर्नामेंट की कैटेगरी ए के विजेता समरंजय सिंह और रनर अप सूर्यजय सिंह रहे। कैटेगरी बी में अभ्युदय रावत विजेता व आर्यन भण्डारी रनर अप और कैटेगरी डी में कबीर तलवार विजेता रहे।

इसी तरह कैटेगरी बी में इति चौधरी विजेता रहीं। केटेगरी सी में निपुण शर्मा विजेता व यशस्वी गहलोत रनर अप, कैटेगरी- सी में सोहा भट विजेता व कैटेगरी डी में विजिता शर्मा विजेता व शाम्भवी राठौड़ रनरअप रहीं। मैनेजिंग कमेटी के सदस्य संदीप शर्मा द्बारा अपने पिता अरविन्द शर्मा की स्मृति में दो रनिंग ट्रॉफीज जूनियर्स गोल्फ टूर्नामेन्ट के लिए उपहार स्वरूप प्रदान की गईं। वर्ष के अन्त में सर्वाधिक रैंकिंग पॉइन्ट (साल भर के टूर्नामेन्ट में) जीतने वाले बालक व बालिका को यह रनिंग ट्रॉफी प्रदान की जायेगी।

Related posts

रूंगटा राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

admin

गावस्कर-बॉर्डर ट्राफी का पहला (1st) टेस्ट – कौन बनेगा सलामी बल्लेबाज

admin

‘मैं गलत दौर में खेली…’ अंजू बॉबी जॉर्ज ने की तारीफ तो सामने बैठे मोदी खिलखिला उठे

Clearnews