ताज़ा समाचारराजनीति

पुद्दुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिरी, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने दिया त्यागपत्र

कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की पुदुच्चेरी सरकार ने सत्ता खो दी है। सोमवार, 22 फरवरी को सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना था किंतु विश्वास मत परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर ने नारायणसामी सरकार द्वारा बहुमत खो देने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विधायकों के त्यागपत्रों से अल्पमत में आ गई थी सरकार

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह सरकार के कई विधायकों ने त्यागपत्र दे दिये थे। रविवार को भी दो विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया था। इन हालात में वी नारायणसामी के पास 11 विधायकों का समर्थन रह गया था। इसके मुकाबले विपक्ष के दलों के पास कुल 14 विधायक थे। इस तरह कांग्रेस-डीएमके गठबंधन सरकार अल्पमत में थी।

उप राज्यपाल ने दिये थे सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश

ध्यान दिला दें कि विपक्ष द्वारा कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार के बहुमत खोने का दावा करने के बाद पुद्दुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। यद्यपि नारायणसामी बार-बार दावा कर रहे थे कि उनकी सरकार के पास बहुमत साबित करने के पर्याप्त विधायक संख्या बल है। लेकिन, सोमवार को उन्होंने सदन से वाकआट करने के बाद अपना त्यागपत्र दे दिया।

Related posts

सत्य अधिक समय तक नहीं धुंधला रह सकता, राम मंदिर धैर्य और अधिकारों का प्रतीक है: योगी

Clearnews

बहुत जल्द (very soon) देखने को मिलेगी सीजन की पहली मावठ (mawath), फसलों (crops) को लाभ, और तीखे (more sharp) होंगे सर्दी के तेवर

admin

‘धर्म का कभी अपमान नहीं किया’: ममता बनर्जी ने ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर दी सफाई

Clearnews