जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धः डोटासरा

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) प्रदेश के सर्वांगीण विकास (Overall Development) के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए राज्य में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बुधवार, 1 सितंबर को भादरा जाते समय जिला मुख्यालय के नजदीक एक होटल में कार्यकर्ताओं से बातचीत के इस दौरान उन्होंने कार्यकताओं के अभाव अभियोग सुने और उन्हें समुचित निस्तारण का भरोसा दिलाया।

डोटासरा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य में अच्छे से से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बेरोजगारों को समय पर नौकरी मिले, इसके लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। अस्वस्थता के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निरंतर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं तथा राज्य में संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी का बेहतरीन प्रबंधन किया गया, जिसकी देशभर में भरपूर सराहना हुई। एसएमएस अस्पताल से लेकर सब-सेंटर तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ किया गया है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के शैक्षणिक विकास के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। 

Related posts

दीपावली पर आमजन और कॉर्पोरेट घराने मिट्टी से बने उत्पादों को उपहार में दें मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल से कामगारों को रोजगार के अवसरों में होगी बढ़ोतरी

Clearnews

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार 28 अप्रेल को करेंगे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का उद्घाटन, देश-प्रदेश के मसालों की खुशबू से महकेगा जवाहर कला केंद्र का प्रांगण

Clearnews

66वें नेशनल स्कूल गेम्स का समापन: राजस्थान ने जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक, जयपुर की सानिया खान को टेनिस सिंगल्स भी रजत, जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा कांस्य

Clearnews