ताज़ा समाचारमनोरंजन

झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में गुरुवार, 18 फरवरी को कृषि कानूनों के विरुद्ध कांग्रेस की ‘ठुमका जनआक्रोश रैली’

देश में इन दिनों कृषि कानूनों के विरोध की हवा चल रही है। कभी किसान और किसानों के नाम पर बहुत से ‘आंदोलनजीवी’ इस किसान आंदोलन के नाम पर भारत की केंद्र सरकार के विरुद्ध लोगों को एकत्र करने के प्रयास कर रहे हैं। देश की सौ साल से भी अधिक पुरानी पार्टी  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी देश भर में इन कृषि बिलों के विरुद्ध प्रचार में लगी है और रैलियां निकाल रही है। दिक्कत यह है कि कांग्रेस की इन रैलियों में जब लोग नहीं पहुंचते तो स्टेज पर फूहड़ कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

लैला ओ लैला गाने.. पर डांसर ने लगाये स्टेज पर ठुमके

झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में कांग्रेस ने आयोजित की ठुमका जनआक्रोश रैली का वीडियो जो खूब वायरल हो रहा है

कांग्रेस ने गुरुवार, 18 फरवरी को झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम में मंच पर एक महिला डांसर ने ‘’लैला मैं लैला, ऐसी हूं लैला..’ गाने पर जोरदार ठुमके लगाये। इस ठुमका जनआक्रोश रैली के कारण पूरे राज्य और देश में कांग्रेस पार्टी की थू-थू हो रही है और दूसरी ओर इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस के इस किस्म के ‘रसिया विरोध’ की जमककर खिंचाई की जा रही है।
वीडियो में नहीं दिखते मंत्री जी
उल्लेखनीय है कि सरायकेला के कुकडू हाट मैदान में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से 18 फरवरी को जो जनआक्रोश रैली आयोजित हुई उसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। यद्यपि जिस डांस जनआक्रोश रैली का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कांग्रेस के कोई वरिष्ठ नेता नजर नहीं आ रहे हैं। मंच पर कुछ  स्थानीय नेता ही दिखाई दे रहे हैं।

Related posts

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर में 2 फीसदी की कमी करने का फैसला

admin

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

राजस्थान के डीजीपी लाठर ने दी होली की शुभकामनाएं

admin