अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

कोरोना जागरुकता अभियान भी बनेगा अन्य राज्यों के लिए मिसाल

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रति आमजन में जागरुकता के लिए 21 से 30 जून तक चलाया जाने वाला विशेष अभियान देश के कई राज्यों के लिए नजीर बनेगा। कोरोना संक्रमण का प्रसार लोागों को जागरुक करके ही नियंत्रित किया जा सकता है।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में चलने वाले विशेष अभियान की तैयारियां जोरों पर है। गांव-ढाणी तक जनता को कोरोना से जुड़ी सावधानियों पर जागरुक किया जाएगा। भले ही लॉकडाउन हटा लिया गया है, लेकिन अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए थोड़ी सी लापरवाही लोगों के परिवार, समाज और राज्य पर भारी पड़ सकती है।

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सतर्क और सजग नेतृत्व में चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम में अब तक किए गए कार्यों की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री तक कर चुके हैं। भले ही वह भीलवाड़ा मॉडल हो या रामगंज मॉडल। देश में सबसे बेहतर रिकवरी रेशो, सबसे कम मृत्यु दर, हर पहलू पर राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्य सराहे गए। ऐसे में सरकार द्वारा चलाया जाने वाला विशेष अभियान भी देशभर में एक मॉडल बनकर उभरेगा।

सावधानी और सुरक्षा से होगी कोरोना पर जीत

केवल सावधानी और सुरक्षा से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने आमजन को बाहर निकलते समय मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, भीड़ या समूह में ना जाने, दो गज की दूरी रखने सहित सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की।

Related posts

आईफा आयोजन बढ़ायेगा राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Clearnews

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के दखल के बाद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती होने लगे कोरोना के नये मरीज

admin

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा पहुंचा 10 करोड़

admin