जयपुर

कोरोना (corona) की दूसरी वेव (2nd wave) में हुई बदनामी की वजह से कर रहे आगाह : गहलोत

जोधपुर जिले में 85 करोड़ के 107 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। गहलोत ने कहा कि कोरोना ( corona) की तीसरी लहर आनी तय है। वैक्सीनेशन समय पर हुआ नहीं है। केंद्र सरकार ने समय पर वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया। दूसरी वेव (2nd wave)के समय केंद्र सरकार की भारी आलोचना हुई।

भारत सरकार से पिछली बार जो गलतियां हुई उससे बदनामी (slander) और आलोचना हुई, उससे सबक लेते हुए इस बार प्रधानमंत्री, केेंद्रीय मंत्री और अफसर तीसरी वेव को लेकर लोगों को आगाह कर रहे हैं। वे तो इसलिए कर रहे हैं कि दूसरी वेव में जो बदनामी हुई थी, अगर तीसरी लहर आए तो दूसरी वेव की तरह बदनामी से बच सकें कि हमने तो आगाह किया था।

गहलोत शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए स्वायत्तशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से जोधपुर जिले के विभिन्न नगरों एवं गांवों में लगभग 85 करोड़ की लागत से 107 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि कई देशों में तीसरी लहर आ गई है। एक्सपर्ट कह रहे हैं, तीसरी लहर आकर रहेगी। तीसरी लहर आए या न आए। हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी है। जैसे ही लॉकडाउन से छूट मिली है, लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। कोई मास्क नहीं लगा रहा। पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ रही है। हमें अभी से सजगता बरतनी होगी। सरकार की तैयारी पूरी है, लेकिन जनता को भी सजग रहना होगा। लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के विपरीत असर के बावजूद हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बजट घोषणाएं निर्धारित समय पर पूरी हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें, ताकि आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित आधारभूत ढांचे का विकास हमारी टॉप प्रायोरिटी है। बीते सालों में हमने इन क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं।

यह खुशी की बात है कि स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश का प्रथम राज्य बना है। उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों तथा स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के गंभीर संकट में भी राज्य सरकार ने विकास कार्यों की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया। जनता से किये गये वादे को निभाने के लिए हमारी सरकार समर्पणभाव से जुटी है। सभी वर्गों के सहयोग से हम कोरोना का पूरी मुस्तैदी से मुकाबला कर रहे हैं। कोविड टीकाकरण के कार्यों में भी राजस्थान अग्रणी रहा है।

Related posts

महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक (Supervisors) के 65 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में 93 नये पद (New Posts) सृजित होंगे

admin

स्वायत्त शासन विभाग में कोरोना विस्फोट

admin

पैसे की लड़ाई में महिला टीचर ने जान गंवाई, उधार दिए पैसे मांगने पर परिवार के लोगों ने ही जिंदा जलाया

admin