अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

कोरोना से टली होमगार्डों की भर्ती अब फिर से होगी

जयपुर। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में टली होमगार्डों की भर्ति अब फिर से शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से होमगार्ड स्वयंसेवकों के ढाई हजार रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी 10 जून से 9 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महानिदेशक होमगार्ड राजीव दासोत ने बताया कि सरकार की ओर से पूर्व में 4 मार्च को गृह रक्षा दलों की बटालियनों की विभिन्न कंपनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 2 हजार 500 रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की थी। कोरोना महामारी आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई थी।

अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किए जाने के बाद आवेदन तिथि घोषित की गई है। नामांकन के समस्त चरणों पंजीकरण, प्रमाणपत्रों की जांच, शारीरिक माप-तोल, शारीरिक दक्षता परीक्षा व विशेष योग्यता का विवरण विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Related posts

राज्य परिवहन प्राधिकरण (state transport authority) का सांख्यिकी अधिकारी (statistics officer) 15 हजार की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार

admin

मुख्यंमत्री गहलोत ने करौली में किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

admin

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में स्टार्टअप, पर्यटन तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर होगा सत्रों का आयोजन

admin