जयपुरताज़ा समाचार

कांग्रेस चिं​तन शिविर से पहले कोरोना की दहशत

गिरफ्तार विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा निकले कोरोना पॉजिटिव, गिरफ्तारी से पहले की थी मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात

जयपुर। उदयपुर में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर से पूर्व कोरोना की दहशत बढ़ गई है। धौलपुर के बाड़ी में जेईएन-एईएन के साथ मारपीट मामले में आरोपी कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ने मलिंगा सीएमआर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। राजस्थान में आयोजित होने के कारण मुख्यमंत्री गहलोत की शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

जयपुर में समर्पण के बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धौलपुर ले जाया गया था। मलिंगा का मेडिकल कराकर गुरुवार को सीआईडी-सीबी ने न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद एससी-एसटी कोर्ट ने मलिंगा को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए, लेकिन इसी दौरान विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिससे विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों में हड़कंप मच गया।

मुख्यमंत्री के अलावा मलिंगा सीआईडी-सीबी के अधिकारी व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क में रहे थे। इस दौरान कोई भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दिखाई नहीं दिया था। गुरुवार को विधायक मलिंगा को कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया था।

विधायक की ईसीजी जांच, एक्स-रे एवं कोरोना पॉजिटिव की जांच कराई गई थी। न्यायालय ने जैसे ही विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए तो कुछ समय बाद ही मलिंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

ऐसे में विधायक के संपर्क में आए अन्य लोग भी कोरोना की जद में आ सकते हैं। फिलहाल, विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सदर थाने में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां से उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।

Related posts

बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए

admin

किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा सरकार पेपर माफियाओं के साथ मिलकर युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही

admin

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin